Phone pe se paise kaise bheje : इस आर्टिकल में आप सीखेंगे फोन पे से पैसे कैसे भेजें (How to transfer money using phone pe). जब आप किसी दुकान या शॉप पर जाते हैं तो देखते होंगे की एक QR कोड को स्कैन करके लोग पैसे दुकानदार को भेज देतें हैं. यदि आप फोन पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करें सीखना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें. इसमें Phone pe se paise kaise bheje या किसी को ऑनलाइन पैसे कैसे भेजें या फोन पे में पैसे कैसे लें, सारी जानकारी दी गयी है. इसे स्टेप बाई स्टेप फॉलो करके सीख सकते हैं.
Phone pe se paise kaise bheje
Phone pe se paise kaise bheje : फोन पे से पैसे भेजना काफी आसान है. फोन पे से पैसे आप कई प्रकार से ट्रांसफर कर सकते हैं जैसे Phone Pe UPI Se Paise Transfer Kaise kare, Bank Account Me Paise Transfer Kaise Kare, Mobile No. Se Paise Transfer Kaise Kare, QR कोड स्कैन करके पैसे ट्रांसफर करें. इन सभी प्रोसेस को आप सीख जायेंगे. फोन पे से पैसे भेजनेे के लिये सबसे पहले फोन पे में अपना अकाउंट बनाना होता है.
Post का नाम | Phone pe se paise kaise bheje |
App | Phone Pe |
Category | Banking & Insurance |
Home Page | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
फोन पे अकाउंट कैसे बनाये: सबसे पहले आपको Phone Pay App Download करना होगा. इसके बाद जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है उसे App में रजिस्टर करते समय डालें, अब आपके मोबाइल नं. पर OTP आएगा उसे डालें, इसके बाद अपना UPI पिन बनाये और जो अंक लिखें उसे याद रखें. किसी के साथ अपनी UPI पिन शेयर ना करें.
UPI पिन बनाने के लिये ATM कार्ड की डिटेल डालनी होगी. यदि आपके पास ATM CARD नहीं है तो आप आधार कार्ड से अपना UPI PIN Create कर सकते हैं. जब आपका UPI पिन बनकर तैयार हो जायेगा तब आपका फोन पे अकाउंट एक्टिव हो जायेगा. इसमें 5 मिनट से भी कम समय लगता है. इसके बाद Phone Pe Se Paise Kaise Transfer Kare आईये जानते हैं.
इसे जरूर पढ़ें > घर बैठे एटीएम कार्ड अप्लाई ऑनलाइन करें
Phone Pe Se Paise Kaise Bheje
फोन पे से किसी को भी पैसा भेजना काफी आसान है और इसके कई तरीके है. फोन पे से पैसे भेजने के लिये सबसे पहले Phone Pay App Open करें. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज दिखाई देगा.
पहला तरीका :-
Phone Pe Se Bank Account Me Paise Kaise Bheje: अब आपको To Bank/UPI ID पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने नया पेज open होगा. इसके बाद आप Bank Accounts को सेलेक्ट करेंगे तो बैंक सेलेक्ट करने के लिये आप जायेगा. जिस अकाउंट में पैसे भेजने हो, उसको सेलेक्ट करेंगे इसके बाद Next पर क्लिक करेंगे. इसके बाद आपको बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड डालना होगा फिर SAVE पर क्लिक कर देंगे. अब उस अकाउंट में आप जितने पैसे चाहें भेज सकते है.
दूसरा तरीका :–
Phone Pe UPI Id Se Paise Kaise Bheje : फोनपे यूपीआई से पैसे ट्रांसफर करने के लिये आपको UPI ID पर क्लिक करना होगा. इसके बाद जिसे Phone Pe Se Paise भेजना है, उसकी UPI ID डालें और इसके बाद SAVE करके पैसे भेज सकते है.
तीसरा तरीका :-
Phone Pe UPI Number Paise Kaise Bheje : इसमें आपको UPI NUMBER के ऑप्शन पर क्लिक करना है और जिसे पैसे भेजनें है उसका UPI NUMBER डालें और वेरीफाई पर क्लिक करें. फिर उसे पैसे भेज सकते है.
चौथा तरीका :-
Phone Pe QR Code स्कैन करके पैसे भेजे : यदि आप QR कोड स्कैन करके पैसे भेजना चाहते है तो सबसे पहले उसका QR कोड सामने रखें या गैलेरी में SAVE रखें, फिर उसे स्कैन करने के लिये फोन पे होम पेज खोले और ऊपर में स्कैन करने का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करें. इसके बाद उस व्यक्ति का नाम दिखेगा, फिर आप उस पर पैसे भेज सकते है.
पंचवा तरीका :-
Phone Pe से मोबाइल नंबर से पैसे भेजे : फोन पे से मोबाइल नंबर पर पैसे भेजने के लिये आपको सबसे पहले फोन पे ऐप को open करना होगा. इसके बाद होम पेज पर ट्रांसफर मनी में To Mobile Number पर क्लिक करें, अब जिस व्यक्ति को भेजना है उसका नम्बर लिखें लेकिन वह नंबर उसके बैंक अकाउंट में लिंक होना चाहिए. किसी का नंबर सर्च करके भी उसे (Phone pe se paise kaise bheje) पैसे भेज सकते है. लेकिन पूरी सावधानी बरतनी होगी. इस तरह से आप Phone Pe App Se किसी को पैसे भेज सकते है.
इसे जरूर पढ़ें – नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023-24 जारी, ऐसे करें चेक
FAQs : Phone Pe Se Paise Kaise Bheje 2024
Q. Phone Pe से पैसे भेजना सुरक्षित है?
जी हां, फोन पे से पैसे भेजना पूरी तरह से सुरक्षित है. लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपको किसी के साथ अपनी कोई भी बैंक डिटेल या UPI पिन या ATM CARD पिन, आधार कार्ड, पैनकार्ड इत्यादि कोई भी गोपनीय जानकारी साझा नहीं करनी है. अन्यथा किसी प्रकार का फ्रॉड होने पर आप स्वयं जिम्मेदार होंगे.
Q. फोनपे से पैसे कैसे भेजें?
यदि आप Phone Pe से पैसे कैसे भेजें सीखना चाहते है तो ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें. इन 5 तरीको से आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. QR Code, Bank Transfer, UPI, UPI Number, Mobile Number. phone Pe Gift Card कैसे भेजें और प्राप्त करें. इसके लिये हमारा न्यू आर्टिकल पढ़ें.
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल “फोन पे से पैसे भेजना सीखें 2024 (Phone pe se paise kaise bheje) पसंद आया होगा. इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिये हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye के साथ. धन्यवाद !!
4 thoughts on “फोन पे से पैसे कैसे भेजते हैं 2024 | Phone pe se paise kaise bhejte hai”