Option Trading Kya Hai – ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाते हैं 2024

Option Trading Kya Hai: शेयर बाजार के बारे में कौन नहीं जनता है. आज शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके लोग लाखों रूपये कमा रहें है. अगर आप भी ट्रेडिंग से पैसे कमाना चाहते है तो ऑप्शन ट्रेडिंग एक अच्छा विकल्प हो सकता है. तो ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए, इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है इसे अंत तक जरूर पढ़ें. Option Trading कैसे करें तो सभी स्टेप को फॉलो करके सीख सकते है.

Option Trading Kya Hai – ऑप्शन ट्रेडिंग क्या होता है

यदि आप शेयर मार्केट में ऑप्शन ट्रेडिंग करके पैसा कमाना चाहते है तो आपको Option Trading कैसे करते है सीखना बहुत जरूरी है. क्योंकि 90 प्रतिशत लोग स्टॉक मार्केट में पैसे गवाते है. इसीलिए आपको शेयर बाजार क्या है कैसे काम करता है, इसकी पूरी जानकारी होनी जरूरी है. Option Trading से ज्यादातर लोग पैसे नहीं बना पाते है क्योंकि उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं होती है कि पैसे कब इन्वेस्ट करने चाहिए. किस प्राइस पर OI खरीदना चाहिए.

कब ITM खरीदना चाहिए या OTM कब खरीदना चाहिए ATM क्या होता है. कब PUT खरीदना चाहिए कब CALL इन सबकी जानकारी होनी चाहिए, नहीं तो आप शेयर मार्केट में पैसे गवा देंगे. और यही 90 प्रतिशत लोग भी करते है सिर्फ कुछ वायरल शॉर्ट्स और वीडियो देखकर पैसे लगा देतें है. ऐसा आपको बिल्कुल नहीं करना है. पहले आपको शेयर मार्केट, स्टॉक, प्राइस, ITM, ATM, OTM, ग्राफ Analysis, Candle Stick Pattern, Nifty 50, Bank Nifty आदि की जानकारी होनी चाहिए.

Option Trading सीखने के कई तरीके है उनमें से एक सबसे महत्वपूर्ण है कि आप किसी एक अच्छे व्यक्ति को फॉलो करें अथवा अच्छी books को पढ़ें. इसके बाद थोड़ा थोड़ा साथ में इन्वेस्ट करें, ये इन्वेस्ट शॉर्ट टर्म के लिये होना चाहिए जिससे आप कम प्रॉफिट करके भी एग्जिट कर सकते है. ट्रेडिंग करने के लिये आपको सीखना जरूरी है. जब आप सीखेंगे तो 90 प्रतिशत भीड़ से अलग होंगे और आपकी जानकारी धीरे धीरे बढ़ेगी. देखिये एकदम से एक दिन में या एक महीने में कोई अमीर नहीं बनता है. इसके लिये आपको वक्त देना पड़ता है. ट्रेडिंग में रिस्क और पेसेंस होना बहुत जरूरी है. आईये अब बताते हैं Option Trading कैसे करें.

Option Trading Kaise Kare | ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करें

ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिये सबसे पहले आपके पास एक डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ेगी. इसके लिये आप किसी अच्छे ब्रोकर को सर्च कर ले. ब्रोकर अकाउंट आप घर बैठे भी खोल सकते है. डीमैट अकाउंट कैसे खोलें.

सबसे पहले आप Dhan App DOWNLOAD करना होगा. रेफरल कोड ZNIJO12526 कॉपी करके डालना होगा.

इसके बाद अपना मोबाइल नंबर तथा पैनकार्ड की डिटेल्स डालकर अकाउंट एक्टिव करा लें इसमें 2 दिन के भीतर आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाता है.

इसे जरूर पढ़ें > आधार कार्ड से कितने बैंक अकाउंट लिंक हैं पता करें 

इसके बाद Dhan App Open करें और Proceed Ahead to Trade पर क्लिक करें. अब नीचे Option Trading पर क्लिक करें. अब स्क्रीन पर NIFTY या BANK NIFTY दिखाई देगा, नहीं दें तब सर्च करें. या फिर आप कोई भी स्टॉक सर्च करें जिसमें ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते है.

अब मन लीजिये आपको Bank Nifty में ऑप्शन ट्रेडिंग (Option Trading Kaise Kare, ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करें) करना तो इसे open करें और Option Trading में जाएं अब आपके सामने CALL OI और PUT OI दिखेगा तो आप जिस साइड में ट्रेड करना चाहते है उस अमाउंट को सेलेक्ट करें.

अब आपसे पूछेगा आप कितना क्वांटिटी रखना चाहते हैं और किस प्राइस पर ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते है. तो आप जितने क्वांटिटी सेलेक्ट करना चाहें कर सकते हैं और उतना पैसा आपको देना होगा. अब MARKET PRICE या LIMIT लगा सकते हैं कि जब प्राइस आपकी LIMIT पर आये उसपर BUY हो जाए.

जब आप किसी स्टॉक में ऑप्शन ट्रेडिंग कर लेते तो जब प्रॉफिट दिखाई दे जब एग्जिट कर दें. मान लीजिये अपने आज कर Bank Nifty के current price 47000 PUT पर ₹30 वाला BUY कर लिया. जब इसकी प्राइस ₹30 से अधिक ₹40 या ₹200 या कुछ भी अधिक दिखायेगा तो आप इसे एग्जिट करके निकल सकते हैं. लेकिन आपको Stop Loss भी सेलेक्ट करना होगा कि अगर मार्केट आपके विपरीत जाएं तो आप कम से कम नुकसान देकर exit कर जाएं और जब सही मौका मिले तो ट्रेड करें. इस प्रकार अभी अपने सीखा कि ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करें (Option Trading Kaise Kare).

इसे भी पढ़ें > शेयर मार्केट क्या है और कैसे काम करता है

Option Trading Strategies for Beginners – नए ट्रेडर्स इन बातों का ध्यान रखें

Option Trading Strategies for Beginners in Hindi : दोस्तों ऑप्शन ट्रेडिंग बहुत रिस्की होती है. ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसा कमाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान आवशयक होता है. यदि आप एक Successful Trader बनना चाहते हैं तो इन नियम को फॉलो जरूर करें.

  • बिना ऑप्शन ट्रेडिंग सीखे ट्रेड ना करें.
  • ऑप्शन ट्रेडिंग में पूरा पैसा एक साथ कभी नहीं लगाना चाहिए.
  • बिना किसी Analysis के ट्रेड ना करें और Over Trading से बचें.
  • Stop Loss का प्रयोग हमेंशा करे.
  • अपनी क्षमता के अनुसार रिस्क लें अन्यथा ना लें.
  • स्टॉक मार्केट से जुड़ी न्यूज़, Global न्यूज़ आने पर या रिजल्ट आने पर ट्रेड सम्भल कर करें.
  • जब कभी आपका ट्रेड में नुकसान हो जाएं तो उसे कवर करने के लिये ट्रेड करने से बचें.
  • अपने लिये एक Exit टारगेट सेट रखें. उससे ज्यादा समय मार्केट में ना रुके.
  • किसी से उधार के पैसे या लोन लेकर कभी भी ट्रेडिंग न करें क्योंकि मेंटली डिस्टर्ब होने के कारण आप गलत ट्रेड लें सकते हैं.

दोस्तों यदि आप इन सभी नियमों का सही से पालन करेंगे तो आप निश्चित तौर पर एक सफल ट्रेडर बनेंगे. दरअसल मुझे ट्रेड के बारे में जब जानकरी नहीं थी तो मैंने इतना ओवर ट्रेड कर दिया कि एक दिन में 40 से 42 ट्रेड किया फिर मेरा प्रॉफिट से ज्यादा ब्रोकर चार्ज हो गया. फिर मैंने सीखा कि ओवर ट्रेड कभी नहीं करना है. प्रतिदिन आप 1 या 2 ट्रेड करो और फिर अगले दिन करो इससे आपका loss हो तो होने दो लेकिन कभी गलती से भी ओवर ट्रेड ना करे इससे आप ज्यादातर प्रॉफिट करोगे. यदि आप ट्रेडिंग सीखना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर ट्रेडिंग के लिये एक केटेगरी Share Market है उसे रोज पढ़ें.

Option Trading Kya Hai

Q. ऑप्शन ट्रेडिंग में नुकसान से कैसे बचें?

यदि आप ऑप्शन ट्रेडिंग करते हैं तो SL का प्रयोग करें और ओवर ट्रेडिंग से बचें, कम प्रॉफिट बुक करके निकल जाएं. कभी भी किसी से लोन या उधार पैसे लेकर ट्रेड ना करें.

Q. ऑप्शन ट्रेडिंग कब करना चाहिए?

जब आप थोड़ी जानकारी ट्रेडिंग के बारे में जुटा लें और रिस्क लेने के लिये कैपेबल हो जाएं. और ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम को समझ जाएं. तब आप थोड़ा थोड़ा करके इन्वेस्ट कर सकते हैं.

आशा है कि आप समझ चुके होंगे कि “ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए” (Option Trading Kya Hai 2024, Option Trading Se Paise Kaise Kamaye). शेयर मार्केट से संबंधित कोई सवाल है तो कमेंट में जरूर लिखें और शेयर मार्केट के बारे में सीखने के लिये इस वेबसाइट की अन्य पोस्ट जरूर पढ़ें. जुड़े रहें हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye के साथ. धन्यवाद !

2 thoughts on “Option Trading Kya Hai – ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाते हैं 2024”

Leave a comment